प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज का स्वर्ण जयंती समारोह 13 से 19 सितंबर तक होगा जिसमें विविध आयोजन होंगे। कॉलेज के शासी निकाय अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि समारोह में असोम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य और कई विशिष्टजन शामिल होंगे। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आने की भी संभावना है। उद्घाटन 13 को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह दयालु करेंगे। 14 को महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य का आगमन होगा, वहीं 15 को मशहूर कलाकार राजेंद्र गुप्ता और हिमानी शिवपुरी मंच साझा करेंगे। 16 को आर्य समाज के उत्थान पर संगोष्ठी होगी, जिसमें ...