शामली, अप्रैल 19 -- गुरु मां गणिनी आर्यिका श्री 105 आर्षमति माताजी का शामली में मंगल प्रवेश हुआ। इस मौके पर जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार की सुबह 8 बजे परम पूज्य गुरु मां गणिनी श्री 105 आर्षमति माता जी का जलालाबाद से शामली में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा गुरु मां आर्षमति का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वे तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला पहुंची जहां बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु मां का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर मोहित जैन, पंकज जैन, राजीव जैन, सचिन जैन, शरद जैन, सीमा जैन, उषा जैन, अजय जैन आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर 20 अप्रैल को श्री दिगम्बर जैन साधु सेवा समिति द्वारा शामली मंे प्रथम बार जैन धर्मशाला में महामस्तकाभिषेक का आयोजन किया जाएगा जिसमें 108 श्रावकों को 1008 कलश...