शामली, अप्रैल 18 -- जैन गुरु मां गणिनी आर्यिका श्री 105 आर्षमति माता जी संसघ का नगर मे मंगल प्रवेश श्रद्धा भक्ति के साथ जैन श्रद्धालुओ द्वारा स्वागत कर कराया। इस दौरान उन्होने श्रद्धालुओ को धर्म पालन से शान्ति एवं सुख का संदेश दिया। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में गुरुवार की सुबह जैन सन्यासिनी गुरु मां गणिनी श्री 105 आर्षमति माता जी ससंघ का नगर मे नानौता सहारनपुर की और से मंगल प्रवेश हुआ ।मन्दिर समिति के सदस्य एवंज ैन श्रद्धालुओ ने दभेडी टोल प्लाजा से उनका भव्य स्वागत कर नगर मे प्रवेश कराया । मंदिर में पहुंचते ही माता जी ने भगवान पार्श्वनाथ जी के दर्शन किये व सभी श्रद्धालुओ को भगवान पार्श्वनाथ की महिमा के बारे में बताया कि संसार में धर्म नीतियों का प्रकाश लेकर आये और ऐसे जीवन मूल्यों की स्थापना की. जिनके माध्यम...