बांका, सितम्बर 23 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, बांका के तत्वावधान में 'हिन्दी पखवाड़ा समारोह -2025' का आयोजन, पुरानी बस स्टैंड स्थित 'होटल वैभव इन ' के प्रशाल में किया गया। यह कार्यक्रम सम्मेलन के संरक्षक शंकर दास एवं अध्यक्ष डॉ अचल भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ I कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पूर्णिया विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रो (डॉ ) विवेकानंद सिंह एवं विशिष्ट अथिति के रूप में पी.बी. एस. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुधीर कुमार सिंह उपस्थित रहे। वहीं संचालन के गुरुतर दायित्व की भूमिका डॉ नवीन निकुंज ने निभाई I जबकि कार्यक्रम शिक्षविद प्रो एस. के. पी. सिन्हा, शहंशाह आलम, राजकिशोर राजन, अरुण सिन्हा के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। उद्घाटन के उपरांत बाल व्याख्यान, पुस्तक विमोचन व कवि सम्मेलन...