देवघर, दिसम्बर 25 -- चितरा प्रतिनिधि एसपी माइंस चितरा कोलियरी के जमनीटांड़ अवस्थित आर्या पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। इसमें छात्रों के बीच आयोजित 500 मीटर रेस में प्रथम मोहित कुमार, द्वितीय रौशन कुमार व तृतीय स्थान पर राहुल कुमार महतो रहे। छात्राओं के एक सौ मीटर रेस में प्रथम आभा कुमारी, द्वितीय खुशी कुमारी व तृतीय स्थान पर उर्वशी टुडू रही। लंबी छलांग में छात्राओं की ओर से प्रथम ज्योतिका हेंब्रम, द्वितीय सुनीता हांसदा व तृतीय स्थान शिवानी सोरेन रही। लंबी छलांग में छात्रों की ओर से प्रथम शिवम टुडू, द्वितीय अविनाश मरांडी व तृतीय स्थान पर आयुष हांसदा रहा। इसके अलावा शिक्षकों के बीच आयोजित 200 मीटर रेस में प्रथम शिक्षक दिनेश कुमार दास व मुकेश कुमार सेन, द्वितीय राकेश कुमा...