श्रावस्ती, मार्च 5 -- इकौना। इकौना कस्बा स्थिति आर्यावर्त बैंक शाखा मझौवा में अधिकारियों की उपेक्षा से अव्यवस्था का बोलबाला है। बैंक कर्मचारियों की मनमानी से खातेदारों विशेषकर बुजुर्ग व पेंशनर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इकौना स्थिति आर्यावर्त बैंक मझौवा बैंक कर्मचारियों की गलत कार्यप्रणाली व लेटलतीफी से अव्यवस्था से घिरा हुआ है। इससे धन निकासी व जमा करने बैंक आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व पेंशनर को उठानी पड़ रही है। बैंक जमा निकासी के लिए भटक रहे लोगों ने बताया कि पहले बैंक में नियम था कि खातेदार अपनी निकासी पर्ची काउंटर पर जमा कर देते थे। उन्हें बारी बारी से भुगतान कर दिया जाता था। इस प्रक्रिया से बैंक में भीड़ भी नहीं लगती थी। लेकिन नए आए स्टाफ ने बैंक आने वाले सभी लोगों को लाइन मे...