मैनपुरी, नवम्बर 18 -- कस्बा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में जंगला तोड़कर घुसे चोर बैंक के लॉकर तक पहुंच गए। चोरों द्वारा लॉकर्स तोड़ने की कोशिश की गई। मगर कामयाबी नहीं मिल सकी। किसी की आहट होने पर चोर सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी सुबह हुई तो हड़कंप मच गया। एसपी ग्रामीण ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी जुटाई। बैंक मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि जिस स्थल पर बैंक है उसके पास में ही एक हॉल है, जहां सोमवार की रात शादी थी। रात दो बजे तक इस हॉल के आसपास भीड़ बनी रही। चोरों ने इसी भीड़ का फायदा उठाया और वह जंगला तोड़कर बैंक के लॉकर रूम तक पहुंच गए। लॉकर तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन चोर लॉकर तोड़ने में कामयाब नहीं हो ...