मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घिरनीपोखर स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को साप्ताहिक अधिवेशन के तहत पदस्थापना व सम्मान समारोह हुआ। बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के उपप्रधान प्रो. व्यास नंदन शास्त्री वैदिक की अध्यक्षता में वार्ड पार्षद संजय कुमार केजरीवाल ने अपने माता-पिता की स्मृति में दातव्य होमियो चिकित्सालय मंदिर में शुरू करने की घोषणा की। समारोह में नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ निवर्तमान पदाधिकारियों तथा आर्य सभासदों ने भाग लिया। प्रो. शास्त्री ने नव निर्वाचित प्रधान विमल किशोर उप्पल, मंत्री मनोज कुमार चौधरी और कोषाध्यक्ष रमेश कुमार दानापुरी को दस सार्वभौमिक नियमों के साथ पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। कहा कि वेदों के प्रचार-प्रसार व पठन पाठन द्वारा ही हमारी सत्य सनातन वैदिक धर्म व संस्कृति पल्लवित व पु...