हल्द्वानी, अगस्त 17 -- हल्द्वानी। आर्यसमाज मंदिर में छह दिवसीय वेद प्रचार कार्यक्रम का समापन रविवार को प्रात:कालीन यज्ञ के साथ हो गया है। इस मौके पर प्रो. विद्यालंकार ने कहा कि हमारा देश हमेशा से ऋषि और कृषि प्रधान रहा है। गीता के संदेशों को विश्व में फैलाकर भारत फिर से विश्व गुरु बन सकता है। यज्ञ मे दर्जनों दंपतियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में .डॉ विनय खुल्लर, ममता खुल्लर, अविनाश सेठी, उपमा सेठी, अनुजकान्त खण्डेलवाल, चंद्रा खण्डेलवाल, डॉ. अतुल राजपाल, डॉ. गुंजन राजपाल, विशाल सिंघल-गरिमा सिंघल, रणजीत यादव-अनुराधा यादव, हरीशचन्द्र पन्त-सावित्री पन्त, सोबरन शर्मा- ढालकुमारी शर्मा, पीएल आर्य, हरिप्रसाद आर्य, नवीन आर्य, कृष्णकांत, शारदा कांत, अरविन्द मलिक, मुकेश खन्ना, प्रकाश जोशी, ललित जोशी, यमुनादत्त बेलवाल, मनजीत वालिया, संगीता चड्ढा, ...