मेरठ, दिसम्बर 30 -- 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मेरठ के असोड़ा हाउस निवासी आर्यवंश त्यागी ने ट्रैप शूटिंग में 125 में से 115 अंक प्राप्त कर क्वालीफाइंग राउंड में शीर्ष वरीयता प्राप्त की। उन्होंने ट्रैप शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता और जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब अनने नाम किया। उनकी माता कीर्ति त्यागी ने भी खुशी जताई। आर्यवंश त्यागी इससे पहले कजाकित्सान में हुए एशियन गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने एकल वर्ग में रजत, टीम स्पर्धा में भी रजत पदक जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...