वाराणसी, फरवरी 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आर्य महिला पीजी कॉलेज में बुधवार को आयोजित समारोह में छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने एमए वर्ष 2023-24 और 2024-25 की 60 छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए। उन्होंने छात्राओं को कहा कि सरकार ने सभी विद्यार्थियों के सशक्तीकरण के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान किया है। महापौर ने कहा कि सरकार की यह व्यवस्था शहर में रहने वाली छात्राओं के साथ ग्रामीण इलाकों में रहने वाली उन छात्राओं को भी लाभ पहुंचाएगी, जिनके पास पढ़ाई के पर्याप्त संसाधन नहीं। टैबलेट प्राप्त करने वाली छात्राओं की खुशी देखते ही बनती थी, उनका कहना था कि सरकार ने उन्हें वैश्विक शिक्षा जगत से जुड़कर अपना भविष्य संवारने का अवसर दिया है। स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत इस टैबलेट वितरण कार्यक्रम में ...