मुरादाबाद, जनवरी 1 -- मूंढापांडे क्षेत्र के आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान में गुरुवार को क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिभा रखने वाले खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर सामने आई है, यहां क्रिकेट को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रिकेट एकेडमी का संचालन शुरू हो गया है, अकेडमी का उद्धघाटन आई पीएल खिलाड़ी हिमांशु ठाकुर ने किया। उद्धघाटन के दौरान स्कूल प्रबंधन, कोचिंग स्टाफ, अभिभावक और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। आईपीएल खिलाड़ी हिमांशु ठाकुर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कम उम्र से ही सही प्रशिक्षण मिलने पर बच्चे भविष्य में, देश,प्रदेश एव क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, मेहनत और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अकेडमी के मैनेजर मोहम्मद इमरान का कहना है कि,इस क्रिकेट एकेडमी में 5...