भभुआ, जनवरी 14 -- गणित एवं विज्ञान में प्रतिभा निखारने को इंडियन मैथेमेटिक एंड साइंस एसोसिएशन की पहल 10 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण, कक्षा छह से स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थी होंगे शामिल (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स एंड साइंस 2026 के आयोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगी, जिसका उद्देश्य गणित एवं विज्ञान विषयों में रुचि रखने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। शिक्षा विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस परीक्षा का आयोजन संबंधित संस्था अपने स्तर से करेगी। शिक्षा विभाग की ओर से किसी प्रकार का वित्तीय सहयोग नहीं लिया जाएगा, ...