सीतापुर, नवम्बर 8 -- सीतापुर, संवाददाता। रीजेंसी पब्लिक स्कूल में शनिवार को रोबोफेस्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष एम.एफ. जैदी, निदेशक ए.आर. जैदी, प्रधानाचार्या राशिदा जैदी व प्रबन्ध समिति की सदस्य जोया करीम खान ने रिबन काटकर किया। मॉडलों के पुरस्कार श्रृंखला में आर्यन यादव एवं अरफात रहमान प्रथम, शौर्य मेहरोत्रा एवं अंश अग्रवाल द्वितीय व तेजस जयसवाल तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे हैं। जबकि रिवान्श शुक्ला, अद्विका राही, मुल्तजिम, विवान मगन तथा देवांश सिंह को सान्तवना पुरस्कार मिला है। इसके साथ ही विद्यालय में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 11 शिक्षकों भी सम्मानित किया गया। स्वाती श्रीवास्तव को मोस्ट प्रामेसिंग टीचर व आकाश वैश्य को द्वितीय पुरस्कार मिला।...