मुंगेर, सितम्बर 8 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को हवेली खड़गपुर नगर इकाई की नई कमेटी का पुनर्गठन किया गया। वर्ष 2025 26 की नई कमेटी में आर्यन राज को एबीवीपी की हवेली खड़गपुर इकाई का नगर मंत्री बनाया गया है। नगर कमेटी का अध्यक्ष डा. प्रियंबदा शर्मा जबकि अजय कुमार और प्रिंस रतन को उपाध्यक्ष बनाया गया। नगर सहमंत्री मोहित कुमार, शुभम भारद्वाज, शैलब झा, सुभाष कुमार, अर्चना कुमारी। कोषाध्यक्ष श्रेयांश कुमार। एसएफएस प्रमुख एसएफसी प्रमुख शिवपूजन कुमार। छात्रा प्रमुख साक्षी कुमारी, सह छात्रा प्रमुख आरती कुमारी। कला मंच प्रमुख गोलू कुमार, सह कला मंच प्रमुख सुधांशु कुमार, खेल प्रमुख देव कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख शिवम केशरी, सह सोशल मीडिया प्रमुख लोकेश आनंद, कार्यालय मंत्री अंशु झा, कार्यकारिणी में लोकेश, सोन...