नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज का अनाउंसमेंट के वक्त से ही बज बना हुआ था। इसमें लक्ष्य लालवानी ने लीड रोल प्ले किया है और बॉबी देओल निगेटिव अवतार में नजर आए हैं। इसके अलावा राघव जुयाल, मोना सिंह, रजत बेदी गौतमी कपूर और मनोज पहना ने इसमें अहम किरदार निभाए हैं। एक इंटरव्यू में मनोज ने आर्यन खान के डायरेक्शन में काम करने का अपना तजुर्बा बताया।बेटे में दिखती है शाहरुख की झलक मनोज पहना से जब पूछा गया कि आपने शाहरुख खान के साथ भी काम किया है, तो क्या आपको आर्यन खान में शाहरुख खान की झलक दिखी? तो उन्होंने जवाब दिया, "यार बाप की झलक बेटे में नहीं दिखेगी तो किसमें दिखेगी। अब जैसे मेर...