फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। पशु तस्कर समझकर आर्यन मिश्रा हत्याकांड मामले की सुनवाई मानव अधिकार आयोग भी करेगा। आर्यन के पिता सियानंद ने बताया कि आयोग ने 23 सितंबर को सुनवाई की तारीख निर्धारित की है। उन्होंने आयोग में याचिका दायर की थी। आर्यन के पिता सियानंद मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जेल में बंद आरोपी अनिल कौशिक को दोबारा रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करे और असली पिस्तौल बरामद करें। क्योंकि बताया जा रहा है कि पुलिस ने जो पिस्तौल बरामद किया है, बैलेस्टिक रिपोर्ट में वह मैच नहीं खा रहा। पुलिस ने दावा किया है कि आर्यन के शरीर से निकली गोली बरामद पिस्तौल के बैलिस्टिक रिपोर्ट में मैच नहीं खा रहा। लिहाजा पुलिस अनिल कौशिक आदि को अदालत से दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ करे और असली पिस्तौल बरामद करें, जिसस...