देहरादून, अगस्त 3 -- फोटो देहरादून। आर्यन ग्रुप एनजीओ की ओर से रविवार को यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को दो माह के सामाजिक कार्य अनुभव के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एवं उद्यमी डॉ. एस फारूक ने बचपन से लेकर एक सफल उद्यमी और समाजसेवी बनने की प्रेरणादायक यात्रा साझा की। आर्यन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष फैजी अलीम खान ने बताया कि ये छात्र पिछले दो महीनों से आर्यन ग्रुप के साथ प्रशिक्षण के दौरान सपेरा बस्ती, कथबंगला बस्ती, नगाल बस्ती और चेतना बस्ती जैसे वंचित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किया। इस दौरान तान्या चौहान, आकाश नेगी, मयंक सैनी, आयुषी राणा, यश नेगी, शौर्य वर्धन, वेदांश अग्रवाल और शौर्य पुरोहित, उपाध्यक्ष उपासना वर्मा...