नई दिल्ली, अगस्त 20 -- अयान खान ने अपने निर्देशन में बन रही पहली वेब सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" के प्रीव्यू लॉन्च इवेंट में पहली बार मीडिया के सामने स्पीच दी। सामने आए वीडियो में शाहरुख खान ने अपने बेटे को इंट्रोड्यूज और फिर आर्यन ने स्पीच दी। उन्होंने स्पीच की शुरुआत में बताया कि स्पीच की प्रैक्टिस करने के बाद भी उन्हें घबराहट महसूस हो रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अगर गलती हो जाए तो मुझे माफ कर देना। आर्यन बोले, "लगतार प्रैक्टिस किए जा रहा हूं। दरअसल, मैं इतना घबराया हुआ हूं कि मैंने टेलीप्रॉम्प्टर पर भी अपनी स्पीच लिखवा दी है और अगर यहां बिजली चली जाए तो मैं कागज पर अपनी स्पीच लिखकर भी लाया हूं! टॉर्च के साथ.और अगर तब भी मुझसे गलती हो जाए... तो पापा हैं ना!" इसके बाद शाहरुख सामने आते हैं और मीडिया को पीठ दिखाकर खड़े हो जात...