नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्दी ही नेटफ्लिक्स की सीरीज से डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू कर रहे। और ये ग्रांड सेलिब्रेशन एनएमएसीसी में हो रहा था। जहां पर नीता अंबानी भी फैमिली के साथ पहुंची थीं। बहु श्लोका और राधिका के साथ मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी भी इस सेलिब्रेशन में इनवाइटेड थे। लेकिन इन सबके बीच नीता अंबानी का लुक फिर सब पर भारी पड़ता दिखा। साड़ी से लेकर ज्वैलरी तक सबकुछ बेहद स्पेशल और अट्रैक्टिव था। जिसमे नीता अंबानी स्टनिंग दिख रही थीं।जेड ग्रीन कलर की साड़ी ने चुराया दिल नीता अंबानी ने इवेंट में शामिल होने के लिए क्लासी लेकिन कंटेम्प्रेरी लुक को चुना। मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई जेड ग्रीन कलर की ब्यूटीफुल साड़ी जिसके किनारों पर काम दिख रहा था। और साथ में लैस वाले स्वारोस्की जड़े हाफ स्लीव ब्लाउज न...