अमरोहा, जुलाई 27 -- सूरत से बरामद दोनों नाबालिग बहनों को बाल कल्याण समिति ने पिता की सुपुर्दगी में दे दिया है। बड़ी बहन ने खुद को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की फैन बताया है। दिनभर मोबाइल देखने को लेकर मां से चल रही नाराजगी में वह छोटी बहन को साथ लेकर मुंबई जा रही थी। दोनों बहनों के इस बयान से हर कोई उनकी हिम्मत और फैसले को लेकर हैरत में है। जानकारी के मुताबिक शहर के एक मोहल्ले में रहने वाले कारोबारी की 12 व 15 वर्षीय नाबालिग बेटियां सोमवार सुबह में अचानक घर से गायब हो गई थीं। रिश्तेदारी में काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिला था। थकहार कर परिजनों ने शहर कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी थी। वहीं, दोनों नाबालिग बहनों के शहर से एक साथ गायब होने के चलते बड़ी अनहोनी की आशंका ने पुलिस में हड़कंप मचा दिया। हरकत मे...