भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित पुरुष अंडर-19 वनडे ट्रॉफी (2024-25) में रविवार का मुकाबला भागलपुर बनाम जमुई के बीच खेला गया। 50-50 ओवरों के खेले गए मैच में जमुई की टीम ने भागलपुर को 34 रनों से शिकस्त दी। जबकि भागलपुर की तरफ से आर्यन सिंह ने शानदार नाबाद शतक बनाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। यह जानकारी भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी। मंगलवार का मुकाबला जमुई बनाम मुंगेर के बीच खेला जाएगा। मैच सुबह 7.00 बजे शुरू होगा। जमुई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए जमुई की टीम ने 44.2 ओवरों में 10 विकेट पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में जमुई की ओर से रामेश्वर 87 और विराट ने 47 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में भाग...