मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरनगर। जवाहर नवोदय विद्यालय बघरा से तीन दिन से लापता कक्षा नौ के छात्र आर्यन का अभी तक पता नहीं चला है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य पर लापरवाही बरतने और मारपीट का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की। कलक्ट्रेट में सुरक्षा के मद्देनजर सीओ फुगाना के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। अलीपुर कलां के आतिश कुमार का 14 वर्षीय बेटा आर्यन चार साल से जवाहर नवोदय विद्यालय बघरा में अध्ययनरत है। वर्तमान में वह कक्षा नौवीं में पढ़ाई कर रहा है। आर्यन के पिता आतिश का कहना है कि विद्यालय में 21 सितंबर को दूसरे छात्र से झगड़ा हो गया था। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने दूसरे छात्र को छोड़ दिया, जबकि आर्यन की पिटाई की। वहीं आर्यन के साथ जातिसूचक शब्दों का प्र...