नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जब ड्रग केस में फंसे तो उनके परिवार के लिए बुरा वक्त था। हर कोई जानता है कि आर्यन को रिहा करवाने के लिए शाहरुख खान ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। अब आर्यन की तरफ से जिरह करने वाले पूर्व अटॉर्नी जनरल सीनियर ऐडवोकेट ने बताया कि शाहरुख ने उन्हें कैसे मनाया। उन्हें इंग्लैंड से बुलाने के लिए प्राइवेट जेट तक ऑफर किया था।सामान्य जमानत का केस था पूर्व एटॉर्नी जनरल सीनियर ऐडवोकेट मुकुल रोहतगी ने रिपब्लिक टीवी को बताया कि शाहरुख उन्हें इस केस में कैसे लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि यह सामान्य जमानत का मामला था लेकिन बड़ी हस्ती इन्वॉल्व थी तो केस ने सबका ध्यान खींचा। वह बताते हैं, 'मैं यूके में एक छुट्टी पर था। कोविड का वक्त चल रहा था। मुझे मिस्टर खान के किसी करीबी का फोन आया कि वह चाहते हैं कि ...