गुमला, मई 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। स्व.अशोक वर्मा स्मृति प्राइजमनी नाइट कैनवस बॉल टूर्नामेंट का उत्साह व रोमांच चरम पर है। क्रिकेट कार्निवाल के पहले संस्करण में लाइट,कैमरा-सांउड के बीच दुधिया रोशनी के बीच क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा में दर्शन खूब मौज-मस्ती में दिख रहे है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन दुधिया रोशनी में देर रात तक चले क्रिकेट कार्निवाल प्रतियोगिता में पांच मुकाबले खेले गये। पहले मैच में आर्यन इलेवन ने किंग्स इलेवन को पराजित किया। वहीं दूसरे मैंच में बिंग ब्रर्दस रांची की टीम ने एकतरफे मुकाबले में चार्जिग बुल्स को शिकस्त दिया, जबकि सिसई इलेवन के विरूद्ध मॉर्निग स्टार ने छह विकेट की जीत दर्ज की। नेहाल इलेवन ने एएम सेल्स खूंटी को सात विकेट और अगले मैंच में मॉर्निग स्टार को नौ विकेट से पराजित किया। पहले मैचे में आर्यन इलेवन ने पहले बैटिंग...