सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों और विद्यालयों की उपलब्धियों की अतिथियों एवं दर्शकों ने जमकर सराहना की। मुख्य अतिथि कमिश्नर डॉ रूपेश कमार, एसडीएम नकुड़ सुरेंद्र कुमार और शिव कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ करते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्या अमिता चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बीते वर्ष में हुई शैक्षिक प्रगति, सह-शैक्षिक गतिविधियों, खेल उपलब्धियों, अवसंरचना सुधार तथा आगामी वर्ष की योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया। रिपोर्ट में बताया कि विद्यालय ने विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा, नैतिक मूल्यों और नई तकनीक से जोड़...