कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। आर्यनगर विस क्षेत्र में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा 19 व 20 नवंबर को टीएसएच ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में होगी। एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकशी, शतरंज, खो-खो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, कुश्ती एवं जूडो की प्रतियोगिताएं पुरुष एवं महिला वर्गों में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर श्रेणियों में होंगी। प्रतियोगिता में 20 नवंबर को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में होगी। जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि बिल्हौर विस क्षेत्र में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा 21 से 24 नवंबर तक होगी। खेल स्पर्धा में प्रतिभाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 18 नवंबर की शाम पांच बजे तक युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...