देहरादून, दिसम्बर 3 -- देहरादून। आर्यनगर क्षेत्र में बुधवार सुबह निर्माण सामग्री ले जा रहा एक वाहन तकनीकी खराबी के बाद बीच रोड पर खड़ा हो गया। इससे आवाजाही के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि डीएल रोड और आर्यनगर क्षेत्र में दिनभर कई वाहन निर्माण सामग्री लेकर आते-जाते हैं। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क संकरी होने की वजह से बार-बार जाम लग रहा है। ऐसे में निर्माण सामग्री लेकर आ रहे वाहनों का समय तय करने की मांग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...