देहरादून, फरवरी 1 -- आर्यनगर वार्ड के लोगों ने पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड कार्यालय पहुंचकर वार्ड में विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई। उन्होंने शीघ्र ही विकास के कार्यों में तेजी लाने की मांग की है। पार्षद योगेश ने अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी को बताया कि वार्ड में विकास कार्यों में लपरवाही बरती जा रही है। नाली, सड़क और स्लैब डालने के काम नहीं हो पा रहे हैं। इसको लेकर कई बार वार्ड के लोग मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिस कारण लोगों को मजबूरन कार्यालय आना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र ही वार्ड में विकास के काम करने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व पार्षद संजय नौटियाल, वार्ड अध्यक्ष अर्जुन सिंह, वार्ड अध्यक्ष भजन आर्य, राकेश चड्ढा, प्रदीप भट्ट, योगेश गोयल, गिलशन सनी ज्योति कपूर मौजूद रहे

हिंदी हिन्द...