हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित आर्यनगर में एक ज्वैलरी शोरूम के बाहर खड़ी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो चोर बाइक चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित बाइक मालिक जितेंद्र ज्वैलरी शोरूम में ही काम करता है। जितेंद्र ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर चोरी का खुलासा का खुलासा करने की मांग की है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...