कानपुर, मार्च 8 -- कानपुर। होली और रमजान के मद्देनजर शहर का ट्रैफिक निर्बाध चलता रहे, इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार, एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने कल्याणपुर क्रॉसिंग, बिठूर तिराहा और टीआई पूर्वी मनोज सिंह ने प्रयागराज हाईवे पर रामादेवी से रूमा तक दौरा किया। स्वरूपनगर गुटैया क्रॉसिंग, रेव मोती सहित छह प्वाइंटों पर रवींद्र कुमार को जाम की वजह अतिक्रमण और बेजा पार्किंग मिली। मातहतों को निर्देश दिए कि जिला पुलिस के सहयोग से इन रास्तों और फुटपाथों को कब्जे से मुक्त कराएं। उधर, ट्रैफिक पुलिस ने सुबह से शाम 1678 वाहनों के चालान रॉन्ग साइड, तीन सवारी, फोन पर बातें करते ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के आरोप में चालान काटे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पूर्वी एसके सिंह ने घंटाघर, फूलबाग चौराहों का दौरा कर फुटपाथ और सड़क को अतिक्रमण मुक्...