देहरादून, मार्च 12 -- जल संस्थान ने आर्यनगर, नदी रिस्पना और डीएल रोड वार्डों में नई सीवर लाइन पर कनेक्शन देने का काम शुरु कर दिया है। इन वार्डों में करीब तीन हजार घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा है। इन वार्डों का सीवर रिस्पना नदी में बिछी सीवर लाइन के जरिए सीधा मोथरोवाला सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को जाएगा। सीवर लाइन शुरू होने से इस घनी आबादी वाले क्षेत्र के हजारों की आबादी को फायदा मिलेगा। जल संस्थान ने सीवर संयोजन देने के लिए शिविर लगाने प्रारंभ कर दिए हैं। दिलाराम वाटर वर्क्स के अलावा सहायक अभियंता कार्यालय में भी सीवर के लिए आवेदन दिया जा सकता है। नए सीवर संयोजन के लिए उपभोक्ता को पानी का बिल, हाउस टैक्स की रसीद, भवन की रजिस्ट्री, आधार कार्ड की कॉपी, सौ रुपए का स्टाम्प, फोटो आवेदन पत्र के साथ देनी होगी। करीब 4175 रुपये के साथ कुछ अतिरिक्...