सहारनपुर, दिसम्बर 29 -- आईआईएचटी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में सोमवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान पैरामेडिकल के छात्र आर्यन कौशिक व नर्सिंग के सलमान मिस्टर एवं पैरामेडिकल की छात्रा प्रतीक्षा व नर्सिंग की पारुल मिस फ्रेशर चुने गए। इस दौरान राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कॉलेज द्वारा संचालित मोतियाबिंद मुक्त विधानसभा अभियान का उद्घाटन भी किया। मुजफ्फरनगर रोड स्थित कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल क्षेत्र मानव सेवा से जुड़ा है। कहा कि इसमें विद्यार्थियों की भूमिका अहम है। कालेज चेयरमैन डा. कुलदीप राणा ने कहा कि आईआईएचटी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी प्राथमिकता देता है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। संचालन आलिय...