मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। साईं क्रिकेट अकादमी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को आर्यंस जोया और एमपीएस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमपीएस क्रिकेट एकेडमी ने 196 रन बनाए। जिसमें एमपीएस की ओर से फहद खान ने 74 और मोहम्मद जैद ने 44 रनों का पारी खेली। आर्यंस जोया की ओर से गेंदबाजी में विवेक चौहान ने तीन और दीपांशु और शान ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करनी उतरी आर्यंस जोया ने 29.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए दीपांशु ने नावाद 49 और असहाब ने 25 रन बनाए। एमपीएस की ओर से वसीम ने तीन और असजद ने दो विकेट लिए। मैच के मैन आफ द मैच दीपांशु रहे। मैन आफ द सीरीज शान तुर्क, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आर्यन चौधरी व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अभिमन्यु रहे। पीएसी ग्राउंड पर टूर्नामेंट के ...