अमरोहा, अक्टूबर 7 -- द आर्यंस क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे गौरव चौधरी का चयन उड़ीसा की रणजी ट्रॉफी टीम में हुआ है वहीं और आर्यंस की ही सीनियर महिला क्रिकेटर निशि कश्यप ने यूपी रणजी ट्रॉफी टीम में अपनी जगह बनाई है। गौरव और निशि कश्यप के चयन की खबर मिलते ही खेल अकादमी में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने खुशी की लहर दौड़ गई। अमरोहा के कन्वीनर अमन लिट्ट ने दोनों को चयन पर बधाई देते हुए कहा कि ये जिले के लिए बड़े गर्व की बात है। दोनों ने अपनी मेहनत लगन और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। निश्चित ही दोनों खिलाड़ी प्रदेश की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमरोहा का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि इनके चयन होने पर अमरोहा जिले के खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा और आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा। आर्यंस क्रिकेट अकादमी के कोच चमन ...