मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कक्षा 11 और 12 के छात्रों ने शिक्षकों के महत्व पर नृत्य प्रस्तुति दी। हेड गर्ल अपूर्वा त्रिपाठी एवं हेड बॉय अविरल ने छात्रों के जीवन में शिक्षक की क्या भूमिका होती है इस पर अपने भाव व्यक्त किए। शिक्षक कबीर शाहनवाज की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मेजर योगेश गुलेरिया ने बच्चों व शिक्षकों के मध्य मधुर संबंध कैसे बनाया जाए इस पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...