बरेली, जनवरी 12 -- जिले में पहली बार फेडरेशन के अंतर्गत आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 72 बालकों, आठ बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन वीर सावरकर नगर में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ कविश यादव ने किया। महिला वर्ग में 50 किग्रा वेट कैटेगरी में वर्षा राठौर प्रथम, मरहनिका अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहीं। सीनियर में तैय्यबा साहिबा, यूथ में शाविका सिसोदिया, खुशी, संध्या और मास्टर में रीता सिंह प्रथम स्थान पर रहीं। सब जूनियर बालक वर्ग के 45 किलोग्राम मे हिमांशु प्रथम, 50 किलोग्राम मे मोहम्मद तौसीफ प्रथम, 60 किलोग्राम में नूर मोहम्मद प्रथम, वैभव द्वितीय, 65 किलोग्राम में माज शेख प्रथम व सुमित कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। 70 किलोग्राम में उर्वांश प्रथम, 75 किलोग्राम में मोहम्मद लवीब प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग के 55...