जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- टेल्को घोड़ाबांधा में ओपन आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट का सीजन वन आयोजित किया गया। इसमें लगभग 75 प्रतिभागियों ने छह अलग-अलग वजन श्रेणियों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह ने किया। प्रतियोगिता के सबसे सफल खिलाड़ी अर्पण कुमार को सीओसी (चैंपियन ऑफ चैंपियंस) का खिताब दिया गया। कार्यक्रम का संचालन और समन्वय सचिव रोहन कुमार के नेतृत्व में हुआ। उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय एथलीट गुरदेव सिंह, एसके तोमर, राजेंद्र पाटिल, पूर्व जिला खेल संयोजक श्याम शर्मा और समाजसेवी सिदेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...