सहारनपुर, मई 21 -- देवबंद आर्म रेसलिंग एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता कुणाल वर्मा का मंगलवार को देवबंद में स्वागत किया गया। इस दौरान केएल जनता इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम में कुणाल के पिता सर्राफा व्यापारी शिवकुमार वर्मा का भी स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि इस उपलब्धि से देवबंद ही नहीं पूरे जनपद का मान बढ़ा है। भाजपा नेता बिजेंद्र वर्मा के भतीजे और सर्राफा व्यापारी शिवकुमार वर्मा के पुत्र कुणाल वर्मा ने बताया कि पीएएफआई पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में नई दिल्ली के लीला होटल में तीन से 11 मई तक आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में 22 देशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। आठ मई को उनका फाइनल मुकाबला तीन बार के वल्र्ड चैंपियन रहे कजाकिस्तान के खिलाड़ी वलाबीसलाव बोरोडायेवक से हुआ...