दरभंगा, जून 2 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी/बहेड़ी, हिटी। बहेड़ी थाने के मठ्ठाराही में दो माह पहले हुए हत्याकांड में आर्म्स सप्लाई करने के आरोपित कुशेश्वरस्थान थाने के उसड़ी निवासी पंचम यादव को रविवार की देर रात गिरफ्तार करने पहुंची बहेड़ी पुलिस पर परिजनों और समर्थकों ने हमला कर दिया। इसमें एएसआई उपेंद्र सिंह घायल हो गये। उनका प्राथमिक उपचार कुशेश्वरस्थान पीएचसी में किया गया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार एएसआई श्री सिंह के नेतृत्व में बहेड़ी थाने की पुलिस गत एक जून की रात कुशेश्वरस्थान पुलिस के साथ उसड़ी गांव निवासी पंचम यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस ने उसके घर को घेर लिया। उस वक्त पंचम अपने परिजनों और समर्थकों के साथ छठिहार समारोह में व्यस्त था। अचानक पुलिस से घिरा हुआ देखकर पंचम के परिजनों और समर्थक...