सीवान, मई 31 -- महाराजगंज, एक संवादाता। महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को आर्म्स सत्यापन के दौरान महाराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायण साह के निजी अंगरक्षक सह महाराजगंज थाना क्षेत्र के माघी गांव निवासी जनकदेव सिंह को जांघ में गोली लग गई। इससे वे जख्मी हो गये। उनको तुरंत पीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सीवान रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि एक्स-रे के बाद ही पता चलेगा की गोली फंसी है कि नहीं। वहीं निजी अंगरक्षक जनकदेव सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक हेमनारायण साह का पिस्टल सत्यापन कराने के लिए शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय गया था। आर्म्स सत्यापन के दौरान गोली नम्बर नोट कराने के दौरान पिस्टल से फायर हो गई। जिससे उनके बाये जांघ में गोली लग गई। इस संबंध में बीडीओ बिन्दु कुमार ने बताया कि सत्यापन थाना मे...