बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- कलेक्ट्रेट में पूछताछ को लग रही भीड़, ऑनलाइन आवेदन सिर्फ चार जिले के 7 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि उठाना चाहते हैं मौके का फायदा महिला प्रतिनिधियों के पति और डमी प्रतिनिधि भी लगा रहें जुगाड़ बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को आत्मरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस दिए जाने के आदेश जारी होने के बाद से ही जिले के 7 हजार से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों में लाइसेंस पाने को लेकर जबरदस्त होड़ मची हुई है। हर दिन दर्जनों मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और जिला पार्षद प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए समाहरणालय स्थित संबंधित कार्यालय पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस उत्साह और पूछताछ के बावजूद अब तक महज चार प्रतिनिधियों ने ही लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। जिले में कुल 7032 पंचायत प्रतिनिधि हैं। इनमें 34 जिला पार्षद,...