जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- थाने के बजाय एक आर्म्स डीलर के यहां लाइसेंसी हथियार जमा कराने वाले कार्रवाई की जद में आ गए हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। यही नहीं, आर्म्स डीलर के खिलाफ भी कार्रवाई तय मानी जा रही है। घाटशिला उपचुनाव के मद्देनजर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी लाइसेंसी हथियार रखने वालों को आदेश दिया था कि वे अपने थाने में हथियार जमा कर दें। हालांकि बार-बार आदेश के बावजूद बहुत से लाइसेंसधारकों ने हथियार नहीं जमा कर, एक आर्म्स डीलर एटी एंड डॉ बिष्टूपुर के यहां जमा करा दी। इसकी सूचना के बाद उपायुक्त ने ऐसे लाइसेंस धारकों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। मामले में प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि जिले में दो आर्म्स डीलर थे। इनमें से किसी के पास अद्यतन लाइसेंस नहीं है। इस वजह से दोनों को हथियार खरीदने-बेचने से रोक दिया गया।...