एटा, जुलाई 10 -- राजस्थान पुलिस ने जिस शस्त्र दुकानदार को गिरफ्तार किया है उसकी दुकान को वर्ष 2021 से नवीनीकरण नहीं हुआ था। इसके बाद भी हथियारों की तस्करी कर दी गई। इसके अलावा जिले में दो दर्जन से अधिक ऐसी दुकानें हैं, इन्होंने शस्त्र दुकानों नवीनीकरण कराया ही नहीं है। न ही कोई व्यवसाय किया है। कोतवाली नगर के शिकोहाबाद रोड निवासी रमाशंकर पुत्र दरबारीलाल राजपूत की शस्त्र बिक्री की दुकान है। दुकान को पिछले चार वर्षों से कागजों में बंद है। न तो कोई एनओसी ली गई न ही दुकान का नवीनीकरण कराया गया है। इसके बाद भी दुकान से शस्त्रों का आदान प्रदान हो गया। दुकान से कैसे सामाना जाता रहा इस बात की अधिकारी जांच कर रहे है। इसके अलावा जिले की करीब दो दर्जन दुकानें ऐसी जिनका नवीनीकरण ही नहीं हुआ है। यह दुकान अभी भी संचालित की जा रही है। इस तरफ की हुई खरीद...