बेगुसराय, मार्च 19 -- बखरी। निज संवाददाता सोशल मीडिया पर आर्म्स लहराने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी परिहारा थाना क्षेत्र के बलिया रोड स्थित एक डेरानुमा बने घर से हुई है। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि परिहारा गांव निवासी महेश्वर यादव के पुत्र रामनाथ कुमार उर्फ झुन्ना के द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का एक वीडियो वायरल हुआ है। स्थानीय थाना के द्वारा वायरल वीडियो का सत्यापन एवं जांच पड़ताल की गई। जिसके बाद उक्त शख्स को हिरासत में लिया गया। बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उसे जब्त कर वायरल वीडियो के बारे में पूछताछ की गई। इसमें उसने वायरल वीडियो के मामले में अपनी संलिप्ता को स्वीकार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...