मुंगेर, जुलाई 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता । अवैध आग्नेयास्त्र के कारोबार की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मंगलवार को सुतुरखाना में छापेमारी की। आर्म्स कारोबारी स्व.साहेब के पुत्र मो.मिनहाज के घर छापेमारी में तलाशी के दौरान उसके घर से 02 देशी राइफल तथा 01 देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया। हालांकि आग्नेयास्त्र कारोबारी मो.मिनहाज पुलिस के पहुंचने की भनक लगने के कारण फरार होने में कामयाब रहा। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि आग्नेयास्त्र कारोबारी मो.मिनहाज के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आर्म्स कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...