मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आर्म्स और चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार चार शातिरों को बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। इसमें मझौली धर्मदास के रवि कुमार, मो. परवेज अंसारी, रंजन कुमार और मो. सनाउल शामिल हैं। तीनों के खिलाफ पुलिस के बयान पर सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में बताया गया कि मंगलवार को एक इनपुट मिला था कि सदर थाने में दर्ज मोबाइल चोरी के मामले का आरोपित रंजन कुमार मझौली धर्मदास स्थित अपने घर पर आया है। उसके बाद उसके घर पर छापेमारी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि बीते माह रामदयालु महादेव नगर स्थित अखिलेश कुमार के घर से उसने दो मोबाइल चोरी किये थे। एक मोबाइल को मझौली धर्मदास के मो. शाहनवाज के हाथों 2500 रुपये में और दूसरा मो. परवेज के हाथों दो हजार में बेचा है। उसक...