पलामू, मई 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मुहल्ला गोरहु मंदिर के समीप शनिवार के तड़के सुबह 2:30 बजे लूटपाट घटना के अंजाम देने के फिराक में बैठे शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मुहल्ला गैस गोदाम के समीप निवासी नितेश शर्मा उर्फ राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। तलाशी के क्रम में आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल एक जिंदा गोली एवं एक चाकू बरामद किया गया। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने प्रेसवार्ता आयोजन कर बताया कि शनिवार के तड़के टीओपी टू प्रभारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मुहल्ला गोरहु मंदिर जाने वाली सड़क में कुछ अपराधी किस्म के लोग किसी घटना के अंजाम देने के फिराक में बैठे हैं। मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार टीओपी टू प्रभारी ...