जहानाबाद, अगस्त 19 -- जहानाबाद, निज संवाददाता जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाए गए छापेमारी अभियान में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 30 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को जिले के थाना क्षेत्रों में चलाए गए छापेमारी के दौरान विभिन्न कांडों में फरार चल रहे 30 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जबकि शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस ने 25 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है। वहीं 140 किलो जावा महुआ के साथ तस्करों द्वारा शराब बनाने के लिए बनाए गए एक भट्टी को विनष्ट किया है। वहीं ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों सेRs.23000 जुर्माना वसूला गया है। काको थाने की पुलिस ने टेहटा थाना क्षेत्र के बिरथू के रहने वाले सुनील कुमार एवं उसकी पत्नी सरोज देवी को गिरफ्ता...