नई दिल्ली, मार्च 8 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पश्चिमी जिले की सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। जांच में पर आर्म्स एक्ट, चोरी समेत 30 आपराधिक मामले दर्ज मिले हैं। इसके पास से चोरी की कॉपर पाइपें बरामद हुई हैं। आरोपी की पहचान केडी कॉलोनी, आरकेपुरम, सेक्टर 12 निवासी संतोष उर्फ बंगाली के रूप में हुई है। आरोपी को चोरी की पूर्व की वारदातों की सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर पकड़ा गया है। इसके बाद एम्स ट्रॉमा सेंटर परिसर में लगे कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान हुई। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर टावर फैक्टरी रोड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में इसने बताया कि उसने एक मार्च को उक्त कॉपर पाइपें अस्पताल के ओटी के पास से चुराई थी। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्...